समाजवादी पार्टी ने जारी की कुछ और लोगो की लिस्ट
लखनऊ – समाजवादी पार्टी ने आज कुछ और सीटो से प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है इस लिस्ट में इलाहाबाद की सोराँव सीट से सत्यवीर मुन्ना को प्रत्याशी बनाया गया है | गोण्डा की गोण्डा सीट से सूरज सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है | बलिया की बेलथर रोड सीट से गोरख पासवान को प्रत्याशी बनाया गया है |
Report- Satyam Mishra