अखिलेश नहीं लडेंगे यूपी विधानसभा चुनाव




akhilesh yadav not take part in election
यूपी के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नए बिग बॉस अखिलेश यादव 2017 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश ने साफ कर दिया है कि वह यूपी की किसी भी विधानसभा से फिलहाल चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसकी वजह यह है कि अखिलेश मौजूदा समय में विधान परिषद के सदस्य हैं और अगले वर्ष यानि 2018 तक उनका कार्यकाल है । गौरतलब है कि दिसंबर महीने में अपने  बुंदेलखंड दौरे के समय अखिलेश ने बुंदेलखंड से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। बताया जाता है कि वहां की 2 सीटों पर उनके चुनाव लड़ने की संभावना भी तलाशी गई थी




और इसके लिए गुपचुप तरीके से सर्वे भी कराया गया था। सूत्रों की माने दो सर्वे रिपोर्ट में जो तस्वीर निकल कर आई वह अखिलेश यादव को अपने लिए मुफीद नहीं लगी  ।इसके बाद अखिलेश ने बुंदेलखंड से चुनाव लड़ने की अपनी रणनीति बदल दी ।आपको बता दें कि बुंदेलखंड में समाजवादी पार्टी यूपी के और क्षेत्रों की तरह मजबूत नहीं है और अखिलेश यादव खुद अपने लिए कोई जोखिम लेना नहीं चाहते ।इसकी वजह यह भी है की अगर वह बुंदेलखंड जैसी नई जगह से चुनाव लड़ते और स्थितियां उनके विपरीत खड़ी होती तो पार्टी में उनकी पकड़ कमजोर हो सकती थी ।अखिलेश के रणनीतिकारों ने भी उनको यही सलाह दी कि फिलहाल वह बुंदेलखंड से लड़ने की योजना पर अमल ना करें  ।सूत्र यह भी बताते हैं कि बुंदेलखंड की चरखारी और बबीना सीट से अखिलेश लड़ना चाहते थे लेकिन योजना बदलने की बाद उनके लखनऊ की किसी सुरक्षित सीट या समाजवादी पार्टी के गढ़ वाली किसी सीट से चुनाव लड़ने को लेकर कयास लग रहे थे। लेकिन अखिलेश ने शुक्रवार को यह साफ कर दिया कि वह 2017 के यूपी चुनाव में किसी विधानसभा से चुनाव लड़ने नहीं जा रहे हैं ।हालांकि उन्होंने कहा है कि वह सभी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *