तो क्या समाजवादी दंगल फिक्स था!नेता जी का आशीर्वाद आज भी है कल भी है और पहले भी था
समाजवादी दंगल में अखिलेश खेमे से मुखर रहे अयोध्या विधानसभा के प्रत्याशी तेजनारायण उर्फ़ पवन पाण्डेय ने कहा है कि आदरणीय नेता जी का आशीर्वाद आज भी है कल भी है और पहले भी था और उन्हीं के आशीर्वाद से 2017 में हमारी सरकार बनेगी लगातार चैनलों पर चल रहा है और आप लोग दिखा रहे हैं कि आदरणीय नेताजी आशीर्वाद दे रहे हैं नेताजी समाजवादी पार्टी के लिए रैलियां करेंगे नेताजी श्री अखिलेश यादव के लिए रैलियां करेंगे प्रचार करेंगे जब राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी हैं नेताजी का हम पर आशीर्वाद है तो ना कोई कहीं कोई झगड़ा है ना कोई विवाद है। …. यानि क्या पवन पाण्डेय यह कह रहे है कि जो कुछ हुआ वह नेता जी की मर्जी से हुआ . अगर ऐसा है तो सचमुच यह बड़ा खुलासा है क्योकि यही कहकर तो विपक्षी पार्टी सपा पर ड्रामा करने का आरोप लगा रही है
अयोध्या विधानसभा के प्रत्याशी तेजनारायण उर्फ़ पवन पाण्डेय ने कहा क्या यह हम आपको शब्द ब शब्द बताते है .. मैंने पहले भी कहा था और आज भी कह रहा हूं परम आदरणीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी के ही आशीर्वाद से हम सब लोग 2012 में विधायक बनेk थे और आदरणीय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री बने थे और आज 2017 के चुनाव में भी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी का आशीर्वाद हमारे ऊपर है हम सारे लोगों ने टिकट दिया है और जीत कर जाएंगे और आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी का आशीर्वाद हम पर हमारे आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पूरी पार्टी पर है मैं इस बात को पूरी मजबूती और पूरे विश्वास से कहना चाहता हूं और उत्तर प्रदेश की करोड़ों करोड़ों जनमानस की भावना है जनता जनार्दन की भावना है और आदरणीय नेता जी का आशीर्वाद आज भी है कल भी है और पहले भी था और उन्हीं के आशीर्वाद से 2017 में हमारी सरकार बनेगी लगातार चैनलों पर चल रहा है और आप लोग दिखा रहे हैं कि आदरणीय नेताजी आशीर्वाद दे रहे हैं नेताजी समाजवादी पार्टी के लिए रैलियां करेंगे नेताजी श्री अखिलेश यादव के लिए रैलियां करेंगे प्रचार करेंगे जब राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी हैं नेताजी का हम पर आशीर्वाद है तो ना कोई कहीं कोई झगड़ा है ना कोई विवाद है। ….. अब इसके बाद आप खुद ही मतलब निकालिए कि पवन पाण्डेय कह क्या रहे है ..
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=LQ7-mMN8BRQ[/embedyt]