किन्नर संतों में भी संगम में डुबकी लगाने की उमंग
इलाहाबाद – किन्नर संतो में भी संगम में डुबकी लगाने का गजब उत्साह नजर आ रहा है ।हम भी संगम का अदभुद नजारा देखने संगम पहुंचे जंहा भक्ति का संगम भी उतना ही वेगवान था जितना उत्साह । हमने संगमनगरी में शुक्रवार की भोर वह दृश्य देखा जिसके बाद बरबस आध्यत्म की और खिंचे चले जाने का मन करे । मौनी अमावस्या के महापर्व पर लाखों श्रद्धालुओं के साथ किन्नर संतों ने भी आस्था की डुबकी लगाई तो हर कोई उनके उत्साह और भक्तिभाव को देखकर निहाल हो गया । किन्नर संत कई दिन पहले से माघ मेला क्षेत्र में अपनी मौजूदगी से लोगो को अभिभूत किये है तो अपने उत्साह से लोगो में नई चेतना का संचार भी कर रहे है ।
मौनी अमावस्या के स्नान पर्व में शामिल होने किन्नर अखाड़ा संगमनगरी में है। किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि जिस तरह से हिन्दू सनातन धर्म का पालन सभी अखाड़े करते हैं। उसी तरह किन्नर अखाड़े ने भी सनातन धर्म के पालन का प्रण किया है। उन्होंने कहा है कि मौनी अमावस्या पर सभी किन्नर संत और पीठाधीश्वर ने संगम में आस्था की डुबकी लगायी।