अब फोन कम्पनियों को जियो देगा टक्कर, लायेगा 500 में 4G फोन
सिम कंपनियों को टक्कर देने के बाद अब जियो फोन कंपनियों को टक्कर देने जा रहा है| सूत्रों की माने तो जियो मात्र 500 रुपये में 4G फोन लांच करने वाला है जो VOLTE के फीचर के साथ होगा | इस फोन के लांच होने को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि यह इसी महीने रिलायंस जियो की होने वाली मीटिंग के बाद इसकी घोषणा की जा सकती है| जियो के इस फोन लांच करने के बाद 2G फोन का इस्तेमाल लगभग बंद हो जायेगा क्योकि लोग 2G से सीधे 4G पर आ जायेंगे|
रिलायंस जियो के तरफ से अभी इस फोन के टैरिफ के बारे में घोषणा तो नहीं की गयी है लेकिन सूत्रों की माने तो इसके टैरिफ भी जियो के धन धना धन ऑफर से ही मिलते जुलते होंगे |
रिलायंस की तरफ से फोन को इतनी कम कीमत में लांच करने की वजह फोन पर सब्सिडी को माना जा रहा हैं जो वह अपने ग्राहकों को देगा| सूत्रों की माने तो इस ऑफर के लिए लोगों को 99 का जियो प्राइम मेंबरशिप कर रिचार्ज कराना पड़ सकता है पर इसके प्लान सस्ते होने की उम्मीद है जिससे लोगों की इसमें और रूचि बढे |
जियो के इस फोन लांच करने के बाद सिम कंपनियों की तरह फोन कंपनियों को टक्कर मिलना तय माना जा रहा है | अब आप भी इंतजार करिए इस फोन के आने का |