सपा सरकार के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप राजाभैया हुए योगीमय , लेकिन माया के लिए कहे अपशब्द





raja bhaiya pratapgarh

उत्तर प्रदेश की पिछली सपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अब योगी में हो गए हैं । यही नहीं वह योगी आदित्यनाथ के हर कदम की सराहना ही नहीं कर रहे हैं बल्कि तारीफों के पुस्तक बांधे रहे हैं । जबकि मायावती से उनकी वर्षों पुरानी चिरपरिचित दुश्मनी शायद खत्म नहीं हुई है । इसीलिए जहां उन्होंने योगी आदित्यनाथ की तारीफ की तो मायावती के लिए अपमानजनक शब्द कहे । सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे राजा भैया ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की है | फ़ैज़ाबाद में भाजपा सांसद लल्लू सिंह के यहाँ तिलकोत्सव समारोह में शामिल होने पहुचे राजा भैया ने कहा कि प्रदेश की सरकार बहुत अच्छी चल रही है | उन्होंने कहा कि अभी तक की विभागीय कार्यवाही भी बहुत अच्छी रही है |  उनका कहना है कि प्रदेश की जनता ने एक तरफ़ा जनादेश दिया है ऐसे में उन्होंने  कहा कि इस जनादेश का सम्मान करते हुए सबको सहयोग करना चाहिए | उन्होंने ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की बात को सिरे से नाकार दिया और कहा कि ईवीएम के प्रति हमको कोई शंका नही है  साथ ही यह भी कहा कि ईवीएम पूरी तरह से शुद्ध और बेगुनाह है | उन्होंने कहा कि मायावती का ईवीएम पर विधवा प्रलाप हास्यास्पद है हालाँकि सपा मुखिया अखिलेश यादव के ईएवीएम पर विरोध जताई जाने के सवाल पर भी उन्होंने कहा कि ईएवीएम में कोई कमी नही है | रघुराज प्रताप सिंह राजा उर्फ राजा भैया ने कहा बहुत अच्छी चल रही है प्रदेश की जनता ने एक तरफा जनादेश दिया है उस जनादेश का सम्मान करते हुए सब लोगों को सहयोग करना चाहिए । अभी तक बहुत अच्छे ढंग से विभाग की समीक्षा चल रही है कारवाई चल रही है । वह अच्छा है मैं यह जरूर करना चाहूंगा कि जिस तरह से इतना प्रचंड बहुमत लेकर यह सरकार आई है सरकार के प्रति जिम्मेदारियां हैं बहुत अधिक प्रचंड बहुमत मिल जाने से लोगों की उम्मीद में बहुत ज्यादा रहती है उनकी उम्मीदों पर खरा उतर सके यह सरकार के लिए चुनौती होगी । यह evm के प्रति हमको कोई शिकायत नहीं है । एवम पूरी तरह से तरीके से शुद्ध है मायावती का यह कहना कि यह वोटिंग मशीन के कारण हुआ है यह उनका विधवा विलाप है । EVM पूरी तरह ठीक और शूद्ध है ।

loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *