तेज रफ्तार ने छीन ली तीन युवकों की जिंदगी , दरगाह शरीफ से दर्शन कर लौट थे युवक




car accident

अम्बेडकरनगर में तेज रफ्तार ने तीन युवकों की जान ले ली जबकि एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। कार सवार विश्व प्रसिद्ध दरगाह शरीफ किछौछा से दर्शन का वापस लौट रहे थे। इस घटना में बेटे और दामाद की मौत की सूचना पर पहुँचे परिजनों के करुण क्रंदन से कोहराम मच गया। अम्बेडकरनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र के कटेहरी बाजार में तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर पहले एक साईकिल सवार को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकरा गयी, जिससे साईकिल सवार अवधेश  और कार चालक प्रवीण की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि कार में सवार दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल लाया गया जहाँ उसमे से संदीप की मौत हो गयी जबकि दूसरे को गम्भीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।  संतकबीर नगर  जिले के रहने वाले हीरालाल अपने परिवार के साथ दरगाह किछौछा दर्शन के लिए आये थे उनके साथ उनकी बेटी और दामाद संदीप भी था जो सीआरपीएफ में तैनात था और दर्शन के लिए छुट्टी पर आया था। किछौछा से लौटते समय यह दुर्घटना हो गयी। मरने वालों में प्रवीण हिरालाल का पुत्र  और संदीप दामाद था। जबकि साईकिल सवार एक महाविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बतया की दो को मृत अवस्था में लाया  गया था, एक यहॉ इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि एक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

Report- Syed Shabi Abbas

loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *