ट्रक और बाइक के बीच भयंकर भिड़ंत, एक युवक की मौत

बलिया- जिले के बसरिकापुर चट्टी के पास रविवार को  सुबह भयंकर सड़क हादसा हुआ जिसमे एक युवक की मौत हो गयी.  यह हादसा बाइक और ट्रक के बीच हुआ. ट्रक युवक को कुचलने के बाद भागने लगा लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चालक को पकड़ लिया.  बलिया-बैरिया मार्ग पर बसरिकापुर चट्टी के पास सामने से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस टक्कर से युवक बुरी तरह घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर पहुंचे एसओ दुबहड़ अशोक पांडेय ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल के लिए भेजवाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.


ballia truck and bike accident

डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.  युवक के पास आधार कार्ड था जिसके जरिये उसकी पहचान जिला छपरा सारण, बिहार  निवासी अजीत सिंह  के रुप में की गयी. पुलिस ने इस घटना की सूचना मृतक  के परिजनों को  दे दी है. घटना के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को पुलिस ने पकड़ लिया.

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *