पुलिस के हत्थे चढ़ा बलिया न्यायालय से फरार कैदी, सिपाही सस्पेंड

बलिया। जिला एवं सत्र न्यायालय से बुधवार को फरार कैदी राकेश तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कैदी पर धारा 498 ए, 304बी,324, 506 IPC व 3/4 डीपी एक्ट में पावंद है. एसपी अनिल कुमार सख्त तेवर दिखाते हुए लापरवाही बरतने के आरोप में सिपाही आनंद कुमार विश्वकर्मा को सस्पेंड भी कर दिया है. रसड़ा कोतवाली क्षेत्र निवासी अभियुक्त राकेश तिवारी को पेशी के लिए बुधवार को न्यायालय लाया गया था लेकिन मौका देखकर वह न्यायलय से फरार हो गया. उसके फरार होने के बाद से ही पूरा प्रशासनिक अमला हलाकान हो गया था. फरार होने की सूचना पर एसपी ने 12 टीमें गठित करके कैदी की तलाश शुरू कर दी थी.

police arrest escapee prisoner

जनपद में सघन चेकिंग शुरू की गयी. एसपी की इसी मुस्तैदी का असर दिखा और करीब 04 घंण्टे के अथक प्रयास के बाद पुलिस कैदी राकेश को गिरफ्तार करने में सफल हो सकी. गिरफ़्तारी के बाद एसपी ने विधिक कार्यवाही की बात कही है.
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *