योगी के मंत्री का विवादित बयान, बच्चे को नहीं पढ़ाओगे तो भेज देंगे जेल
भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं बस्ती से सिद्धार्थनगर एक कार्यक्रम में जाते हुए उन्होंने एक और विवादित बयान दे डाला और कहां कि मैं कभी सरकार के खिलाफ नहीं बोलता हूं आप लोग उसे तोड़-मरोड़ कर दिखाते हैं जैसे अभी चल रहा है TV पर आजादी के 70 साल में आज भी 60% लोग अशिक्षित हैं यह अमीर नहीं है गरीब अशिक्षित हैं.
अब वह आदती हो गए हैं कि हम बच्चे को स्कूल नहीं भेजेंगे हम मीटिंग के माध्यम से उनको जागृत कर रहे हैं समझा रहे हैं की तेरे पड़ोस में जो बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है उसके मां-बाप व अभिभावक को समझाओ 6 माह चलो हम आप मिलकर उसके मां-बाप को समझाया जाए सरकार कपड़ा चप्पल जूता किताब सब कुछ दे रही है वह भी बिना पैसे के पढ़ाने के लिए अगर वह नहीं मानता है तो हम लोग चलेंगे थाने में आज हमारी बात दरोगा भी मान लेगा SP साहब मान लेंगे हम लोग उसके खिलाफ मुकदमा लिखवाना एंगे और कहेंगे कि यह कह रहा है हम अपने बच्चे की को नहीं भेजेंगे और ज्यादा बोलोगे तो जान से मार देंगे जब वह हम को धमकी दे रहा है तो उसी दरखास पर उसे थाने ले जाएंगे और थाने बैठाएंगे
Report- Rakesh Giri