अधिवक़्ता पर ब्लैकमेलिंग का आरोप , वकालत पर रोक
कानपुर में ब्लैकमेलिंग के आरोप में अधिवक्ता को बार कौंसिल ने 5 साल के लिए डिबार घोषित कर दिया है ।इसी के साथ निलंबित अधिवक्ता विशाल शर्मा की वकालत पर रोक लगा दी गई है ।वह अब देश और प्रदेश के किसी भी न्यायालय में प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे ।बार काउंसिल ने यह कार्रवाई पीड़ित अजय दीक्षित की शिकायत पर की है । अपनी शिकायत में अजय ने अधिवक़्ता पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था और सम्बंधित साक्ष्य भी बार काउंसिल को दिए थे । बताया जाता है कि बार काउंसिल ने शिकायत के बाद अपने स्तर पर जांच कराई और उसके बाद आरोपी अधिवक्ता को डिबार करते हुए प्रदेश और देश में कंही भी वकालत करने पर रोक लगा दी ।