पहले मासूम को ले गया मक्के के खेत में फिर की ऐसी वारदात
बलिया। प्रदेश में बनी भाजपा सरकार भले ही कानून व्यस्था और महिला सुरक्षा पर जोर दे रही हो पर बलिया में एक मासूम से दुष्कर्म का हुआ है | बलिया के दुबहर थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का मामला संज्ञान में आया है। हालाँकि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दुबहर थाना क्षेत्र के एक गांव की मासूम बालिका विद्यालय से छुट्टी होने के बाद अपने घर जा रही थी पर उसे यह नहीं पता था कि कोई दरिंदा घात लगाकर उसकी आबरू को तार- तार करने की फ़िराक में बैठा है । घर जाते समय घात लगाए बैठा आरोपी संजय राम ने उसे दबोच लिया। बालिका ने खुद को बचाने की लाख कोशिश की लेकिन वह अपनी आबरू नहीं बचा सकी | बालिका को आरोपी मक्का के खेत में ले गया फिर उसकी आबरू तार-तार कर बलपूर्वक उससे दुष्कर्म को अंजाम दिया |
बालिका किसी तरह होश संभाल कर रोती बिलखती अपने घर पहुंची और अपनी मां को अपने साथ हुई यह घटना बताई | मासूम बालिका के परिवार वाले पूछताछ के लिए आरोपी युवक के घर गये। पर गांव के लोगों ने सुलह-समझौता कराना चाहते थे पर बालिका की मां थाने पहुंच गयी थी लेकिन गाँव वालों के सुलह समझौते के दबाव की वजह से घर चली आयी। लेकिन माँ का कलेजा नहीं माना और दिन रात वह अपनी बेटी के साथ हुई इस घटना के बारे में ही सोचती रहती थी और अपनी मासूम बेटी को इंसाफ दिलाना छाती थी | मासूम की माँ फिर थाने जा पहुची और तहरीर दे दी| तहरीर मिलने के बाद थानाध्यक्ष राम रतन सिंह ने 376, 506 आईपीसी व 3/4 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बालिका को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। पर अभी आरोपी पुलिस पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा हैं|
Report- Radheyshyam Pathak