काल बनी बिजली, एक महिला समेत दो ने गवाई अपनी जिंदगी
बलिया- जिले के अलग-अलग स्थानों पर बिजली की चपेट में आने से एक महिला समेत दो लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है. पहली घटना रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुड़ेरा गांव की से सामने आई है. यहाँ पर देर रात बिजली के तार की चपेट में आने से बिन्दु देवी पत्नी विंध्याचल गोंड बुरी तरह झुलस गयी. परिवार वालों ने तुरंत उन्हें सीएचसी रसड़ा पहुंचाया गया, जहाँ पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से नाराज लोगों ने मुआवजा देने और बिजली विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया.
पुलिस के दखल के बाद मामले को शांत कराया जा सका. दूसरी घटना जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम बिसौली की है. यहां सोमवार की रात्रि समाजसेवी विसुनी सिंह नहाने के बाद के बाद लोहे के तार से बनी रेंगनी पर सुखाने के लिए कपड़ा डाल रहे थे. इसी बीच उसमे बिजली उतरने लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर गए. परिजन उनको निजी चिकित्सक ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया गया. इसीलिए बिजली से आप भी सावधान रहे और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखे.
Report- Radheyshyam Pathak