मौत के 38 साल ज़िंदा हो गई वह
कानपुर- उत्तर प्रदेश के कानपूर में एक औरत की सांप के काटने के बाद की मौत हो गई थी। परिजनों ने उसे मरा समझकर
गंगा में अंतिम संस्कार कर दिया था ,लेकिन जब वह 38 साल बाद घर वापस लौटी तो परिजन व ग्रामीण हैरान हो गए । किसी को समझ में नहीं आ रहा है की आखिर यह जिन्दा कैसे है |
महिला को देखने के लिए कई गाँवो से लोग पहुच रहे है। यह घटना बिधनू थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव की है | लोगो को समझ मे नहीं आ रहा है की आखिर ये हुआ तो हुआ कैसे।