गोपनीय तरीके से लुभाते रहे प्रत्याशी व समर्थक !




ballia election day before

 बलिया। विधान सभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थलों तक पहुंच गई है। वहीं, गावों में चुनावी फिजां भी धीरे-धीरे रंग पकड़ रही है। सूत्रों की माने तो  उम्मीदवारों के समर्थक गोपनीय तरीके से लोगों को लुभाने में जी-जान से जुटे रहे। सभी दलों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार बन्द होने के बाद भी शुक्रवार को मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए गोपनीय तरीके से अपील करते रहे। उम्मीदवारों के समर्थक भी गावों में दिन-रात एक कर मेहनत करते रहे।




बलिया विधान सभी क्षेत्र में मतदान से एक दिन पूर्व स्थिति अत्यंत रोचक रही। चाय-पान की दुकानों पर राजनीतिक चकल्लस होती रही। वही  सूत्र यह भी बताते है कि जमकर पैसे भी लुटाए गए |
Report- Radheyshyam Pathak 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *