बस्ती अमहट पुल निर्माण के लिए अब होगा आन्दोलन
बस्ती। अभी कुछ दिनों पहले ध्वस्त हो चुके बस्ती की लाइफ लाइन अमहट पुल के निर्माण की मांग को लेकर हिन्दु युवा वाहिनी द्वारा अब आन्दोलन होगा | हिन्दु युवा वाहिनी अध्यक्ष अजय अज्जू हिन्दुस्तानी से जब हमने बात की तब उन्होंने बताया कि 4 मार्च से जिलाधिकारी समेत सारे बड़े अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा | उसके बाद 10 मार्च को धरना दिया जाएगा | अगर प्रशासन पुल नहीं बनवाता है तो इसके लिए चक्का जाम और जल समाधी भी की जाएगी | अजय जी ने हमसे बात करते हुए यह भी कहाँ कि यह पुल 100 साल पुराना है और हमारी आस्था का केंद्र है | इस पुल का अयोध्या धाम से रिश्ता है |
यह पुल अयोध्या और शिव मंदिर को जोड़ता है |आगे उन्होंने कहा कि अमहट का पुल टूट जाने से आवागमन में काफी असुविधा हो रही है। प्रशासन ने इसे अभी गंभीरता से नहीं लिया है। बताया कि जब तक पुल निर्माण की स्वीकृति नहीं करा दिया जाता तब तक हिन्दु युवा वाहिनी द्वारा चरणबद्ध आन्दोलन जारी रहेगा। यही एकमात्र पुल था जिससे दर्जनों गांव शहर से जुड़े हुए थे । साथ ही उन्होंने यह भी कहाँ कि इस पुल के लिए जो कुछ भी करना पड़े वो सब किया जाएगा मगर पुल बनवाकर ही मानेंगे | आपको बता दे इस पुल को बस्ती की लाइफ लाइन कहाँ जाता है | इस पुल के टूट जाने के बाद से जनमानस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |
Report- Rakesh Giri