गोरखपुर का सियासी महासंग्राम




gorakhpur election

 

अब गोरखपुर में सियासी महासंग्राम होगा । इस महासंग्राम में 9 स्थानों पर रणभेरी बजेगी । जिनमे अब एक दुसरे पर प्रहार नहीं होगा बल्कि जीत हार का फैसला होगा ।  छठे चरण के चुनाव में गोरखपुर जनपद की 9 विधान सभा की सीटों पर चुनाव होनी है|  जिसके लिए आज अपना वोट डालकर इसका फैसला करेंगे  ।जनपद के 9 सीटो पर 127 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है। जिनके भाग्य का फैसला 34,32,793 मतदाता करेगे जिसमे 19,02599 पुरुष ,15,29,986 महिला,208 थर्ड जेंडर ,55933 युवा मतदाता 14,599 दिव्यांग तथा 803 जेंडर रेशियो है।




जिसके लिए 3705 बूथ,2034 मतदान केंद बनाये गए है। 13820 मतदान कर्मी मतदान को सम्पन कराएँगे। गोरखपुर चुनाव के लिए  4 हजार पोलिंग पार्टिया  चुनाव कराएंगी |

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *