अफजाल अंसारी ने इन्हें बताया पप्पू और लल्लू




Afzaal Ansari told them Pappu and LALLU
यूपी विधानसभा चुनाव 2017 को  मुहावरों और कहावतों के साथ उपनामो के लिए भी याद रखा जाएगा । गोरखपुर पहुचे  पूर्व सांसद व बीएसपी नेता अफजाल अंसारी ने भी दो पार्टियों के बिग बॉस को पप्पू और लल्लू बता डाला । गोरखपुर पहुँचते ही बसपा कार्यकर्ताओ के जोरदार स्वागत से अभिभूत अफजाल अंसारी ने यह नामकरण किया । अब तो आप समझ चुके होंगे कि किसको  अफजाल ने पप्पू और किसको लल्लू कहा है , अगर नहीं समझे तो जान लीजिए कांग्रेस के युवराज के लिए उन्होंने पप्पू शब्द या इस्तेमाल किया है और सपा के बिग बॉस के लिए लल्लू साहब का इस्तेमाल ।




गौरतलब है कि अफजाल इसके पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे थे और उनकी पार्टी का विलय भी सपा में होने वाला था । लेकिन अखिलेश अड़ गए और इसको लेकर उनकी चचा शिवपाल यादव से खटास भी हो गई थी । या यूँ कहे की खटास की शुरुवात यही से मुखर होकर सामने आयी थी ।
अफज़ल अंसारी ने बताया मुख्तार अंसारी को पैरोल मिल गई है ।अब चुनाव में मुख्तार प्रचार प्रसार कर सकेंगे ।17 फरवरी से 4 मार्च तक सीबीआई कोर्ट से उन्हें पेरोल मिला है ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *