अफजाल अंसारी ने इन्हें बताया पप्पू और लल्लू
यूपी विधानसभा चुनाव 2017 को मुहावरों और कहावतों के साथ उपनामो के लिए भी याद रखा जाएगा । गोरखपुर पहुचे पूर्व सांसद व बीएसपी नेता अफजाल अंसारी ने भी दो पार्टियों के बिग बॉस को पप्पू और लल्लू बता डाला । गोरखपुर पहुँचते ही बसपा कार्यकर्ताओ के जोरदार स्वागत से अभिभूत अफजाल अंसारी ने यह नामकरण किया । अब तो आप समझ चुके होंगे कि किसको अफजाल ने पप्पू और किसको लल्लू कहा है , अगर नहीं समझे तो जान लीजिए कांग्रेस के युवराज के लिए उन्होंने पप्पू शब्द या इस्तेमाल किया है और सपा के बिग बॉस के लिए लल्लू साहब का इस्तेमाल ।
गौरतलब है कि अफजाल इसके पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे थे और उनकी पार्टी का विलय भी सपा में होने वाला था । लेकिन अखिलेश अड़ गए और इसको लेकर उनकी चचा शिवपाल यादव से खटास भी हो गई थी । या यूँ कहे की खटास की शुरुवात यही से मुखर होकर सामने आयी थी ।
गौरतलब है कि अफजाल इसके पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे थे और उनकी पार्टी का विलय भी सपा में होने वाला था । लेकिन अखिलेश अड़ गए और इसको लेकर उनकी चचा शिवपाल यादव से खटास भी हो गई थी । या यूँ कहे की खटास की शुरुवात यही से मुखर होकर सामने आयी थी ।
अफज़ल अंसारी ने बताया मुख्तार अंसारी को पैरोल मिल गई है ।अब चुनाव में मुख्तार प्रचार प्रसार कर सकेंगे ।17 फरवरी से 4 मार्च तक सीबीआई कोर्ट से उन्हें पेरोल मिला है ।