बजरंगी ने सरेआम कहा राहुल को ऐरा – गैरा
कांग्रेस की खोती राजनैतिक जमीन और अपनी साख स्थापित करने की जद्दोजहद कर रहे राहुल गांधी इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताबड़तोड़ आरोप लगाने में जुटे है । क्योंकि कांग्रेस थिंक टैंक का यह मानना है की किसी तरह से राहुल बनाम मोदी का समीकरण अगर स्थापित हो गया तो राहुल बाबा खुद बखुद स्थापित हो जाएंगे ।
लेकिन भाजया की कोशिश है कि राहुल के हर बयान को लेकर उनको कठघरे में खड़ा किया जाय और उसकी विश्वसनीयता पर उंगली उठा उन्हें राजनीति में गैर जिम्मेदार साबित करने की कोशिश की जाए । इसी कशमकश के बीच जब अपने भूकंप वाले बयान पर राहुल घिरे तो उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर गुजरात के सीएम रहते व्यापारियों से पैसे लेने का संगीन आरोप उछाल दिया । भाजपा के अलग अलग नेताओ ने इसके जबाब में कमान संभाली । लेकिन सबसे बड़ा हमला भाजपा के बजरंगी यानि विनय कटियार ने किया कहा ऐसे ऐरे गैरे की बातों का क्या जबाब देना जो खुद दलाली में फंसा हो, सोनिया गांधी फंसी हो , रावर्ट वाड्रा फंसे हो ,सत्ता चली गई हो ऐसे ऐरे गैरे की बातों का जबाब क्या और उस पर जांच की जरुरत क्या ,,,