चोरो ने बनाया हाईकोर्ट के जज के घर को निशाना

thief in mathura targeted the home of high court judge of theft
मथुरा – मथुरा में  चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह ना तो जज का घर देख रहे हैं ना ही आम आदमी का । जो भी घर बंद मिला  निशाना बना लेते हैं । यंहा उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति अनिल शर्मा के  इन्द्रप्रस्थ हाइवे स्थित मकान में भी ताला  तोड़कर चोरी हुयी हे। यह घटना थाना हाइवे के इंद्रप्रस्थ कालोनी की है । दरअसल 18 जनवरी को घर में ताला लगाकर गये थे सभी लोग गुडगांव गए थे । लेकिन लौटे तो घर का सारा सामान बिखरा मिला । पूरे घर को चोरो ने उलट पलट दिया था । एक एक सामान को फर्स पर फेंक दिया था । जो भी उनको कीमती व काम का लगा उसे अपने साथ ले गए । चोरो ने इतने इत्मीनान से चोरी की है कि बिस्तर तक चेक किया है और दराज तक को नहीं छोड़ा है ।आपको यह जानकार हैरत होगी की चोर एक बार पहले भी जज साहब के मकान को निशाना बना चुके है । वापस लौटने के बाद घर की हालत देखने और बिखरे सामानों को देखते ही लग गया कि चोर घर में घुसे थे और उन्होंने ही पूरे घर के सामानों को बिखेरा है लिहाजा तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई हाईकोर्ट के जज के यहां चोरी की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की लेकिन अभी तक चोरों के बारे में फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है|  पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है की जज साहब के मकान के आसपास घरों में या उधर आने जाने वाले रास्ते पर कहीं सीसीटीवी कैमरा तो नहीं लगा है | इसके जरिए पुलिस उस फुटेज को खंगालना चाहती है|  जिसमें उधर आने जाने वाले लोगों के दृश्य रिकॉर्ड है वही आस-पास के क्षेत्रों में सक्रिय रहने वाले चोरों  और उनके गिरोह के लोगों को भी उठाया जा रहा है और उनसे पूछताछ की जा रही है|
 
 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *