भाजपा सांसद आरके सिन्हा के साथ हुई अभद्रता,मुकदमा दर्ज





BJP MP RK Sinha misbehaved in basti

बस्ती जिले में नेताओं के समर्थकों का ड्रामा देखने को मिला है। हाई प्रोफाइल ड्रामा में बीजेपी और एक निर्दल प्रत्याशी आमने सामने आ गए है। जिले के सदर विधान सभा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे भाजपा के राज्यसभा सांसद आर.के. सिन्हा की गाड़ी को रोक आशीर्वाद लेने के बहाने निर्दल उम्मीदवार पर गुंडई करने का आरोप लगा है। बीजेपी नेताओं का आरोप है उनके नेता पर हमला किया गया। जिसे अंगरक्षकों और काफिले में शामिल कार्यकर्ताओं की सक्रियता से उन्हे बंचा लिया गया। रौता चौराहे पर हुए  घटना से दुखी राज्यसभा सांसद कार्यक्रम में बिना शिरकत किये ही वापस चले गये। जिले के सांसद ने बताया  कि राज्यसभा सांसद प्रबुद्ध वर्ग से वोट के अपील केलिए आ रहे थे




और रास्ते में उन्हें जबरन रोक लिया गया। निर्दल उम्मीदवार ने विरोध के तरीके कहा हमारे लोगों ने रौता चौराहे पर आरके सिन्हा रोककर उन्हे माल्यार्पण किया, हमने स्वयं उनसे आर्शीवाद मांगा, इसी बीच उनके अंगरक्षकों ने उनकी गाड़ी का फाटक बलपूर्वक बंद कर दिया उसे मुश्किल से बंचाया गया। सांसद आर के सिन्हा के साथ हुई अभद्रता के मामले ने राकेश श्रीवास्तव निर्दल प्रत्याशी सहित 100 अज्ञात लोगो पर कोतवाली मे दर्ज हुआ मुकदमा ।

Report- Rakesh Giri

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *