बीजेपी के इस बागी ने दिया बड़ा बयान
बीजेपी में टिकट न मिलने से न जाने कितने भाजपा कार्यकर्ता बागी होकर बीजेपी के खिलाफ ही चुनाव मैदान में है और बीजेपी पर आरोपों की झड़ी लगा रहे है | ताजा मामला बस्ती के महादेवा सीट का है जहाँ से बागी हुए गोवर्धन सोनकर ने कहाँ की भाजपा ने वादा खिलाफी, नोटबंदी और टिकट वितरण में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है जो यूपी में भाजपा को ले डूबेगी।आपको बता दें कि भाजपा छोड़ निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल से महादेवा विधानसभा से गोबर्धन सोनकर मैदान में है | गोबर्धन ने दावा किया कि भारी बहुमत से महादेवा सीट जीतकर इतिहास रचेंगे| हर वर्ग के मतदाताआं का उन्हे समर्थन मिल रहा है। महादेवा में भाजपा तीसरे नम्बर की लड़ाई लड़ रही है।
आपको बताते चलें गोवर्धन सोनकर भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे थे । टिकट न मिलने पर निषाद पार्टी से मैदान में है। अब तो यह वक्त ही बतायेगा की जनता क्या फैसला करती है और किसे जीत दिलाती है । पर भाजपा के विरोधियों से ज्यादा कभी उसके अपने रहे कार्यकर्त्ता ही उसपर गंभीर आरोप लगा रहे है |
Report- Rakesh Giri
