सावधान! बैंक अधिकारी बन खाते से उडाए रुपए
बलिया। बैंक अधिकारी बन खाते को आधार से जोड़ने के लिए फोन कर एटीएम का नंबर लेकर एक ही दिन में खाते से 8980 रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने इसकी सूचना बैंक मैनेजर व पुलिस को दे दी है। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के चोरकैड निवासी अल्लीमून पुत्री इब्राहीम के मोबाइल पर 18 फरवरी को बैंक अधिकारी बन कर 9709818717 नंबर से फोन किया। इसके बाद आधार कार्ड से जोड़ने के लिए एटीएम नंबर पूछा। कुछ ही देर में खाते से 4980 रुपये निकालने का मैसेज आ गया। इस पर वह बैंक में पहुंच कर इसकी जानकारी कर्मचारियों को दी। तब तक दोबारा चार हजार रुपये निकले जाने का मैसेज आ गया।
Report- Radheyshyam Pathak