अब सीधे ख़ुफ़िया विभाग को चुनौती ,हमला भी सीधे उन्ही पर
इस बार हमला सीधे खुफिया विभाग पर हुआ है । लिहाजा चुनौती भी सीधे सीधे उनको मिली है । बुंदेलखंड के महोबा में शातिर चोरों ने प्रदेश की प्रमुख ख़ुफ़िया एजेंसियों में से एक कही जाने वाली इकाई लोकल इंटेलीजेंस यूनिट की टीम को बड़ी चुनौती दी है । एक मामले की ख़ुफ़िया जाँच में राघव पैलेस पहुंची एलआईयू टीम के हेड कांस्टेबिल की बाइक को शातिर चोरों ने देखते ही देखते बड़ी ही चालाकी से एलआईयू टीम की आँखों धूल झोंककर बाइक चोरी कर ख़ुफ़िया विभाग के होश उडा दिये है । हालांकि महोबा पुलिस ने बाइक चोरी के सीसीटीवी फुटेज मिलने से बड़ी राहत की साँस ली है । हम बात करते उत्तर प्रदेश की विशाल ख़ुफ़िया यूनिट की जिसपर प्रदेश की घटनात्मक गतिविधियों में नज़र होती है ।
इनकी नज़र पर शातिर, बदमाश और चोर भी रहते है लेकिन जब एलआईयू जैसा खुफिया विभाग के हैड कांस्टेबल की बाईक ही चोर ले उड़े तो आप क्या कहेंगे । मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के चरखारी बाई पास का है जहाँ ड्यूटी कर रहे एलआईयू के हेड कांस्टेबल अरविन्द कुमार की बाईक तीन शातिर चोर मिल कर ले उड़े हैं । यह पूरा मामला राघव पैलेस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया । इस ख़बर की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है । हालाकि शहर में बाईक चोरी होने कि ये कोई नयी बात नही है बाईक चोर गिरोह ने भाजपा के महामंत्री सहित एक पख्बारे में आधा दर्जन से अधिक बाईक सरे आम चुरा ली है। चोरी की इन घटनाओ पर अपर पुलिस अधीक्षक ने जिले में पुलिस बल की कमी का होना बताया तो वही सतर्क डॉयल 100 पर सवालिया निशान लगने लगे है ।
इनकी नज़र पर शातिर, बदमाश और चोर भी रहते है लेकिन जब एलआईयू जैसा खुफिया विभाग के हैड कांस्टेबल की बाईक ही चोर ले उड़े तो आप क्या कहेंगे । मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के चरखारी बाई पास का है जहाँ ड्यूटी कर रहे एलआईयू के हेड कांस्टेबल अरविन्द कुमार की बाईक तीन शातिर चोर मिल कर ले उड़े हैं । यह पूरा मामला राघव पैलेस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया । इस ख़बर की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है । हालाकि शहर में बाईक चोरी होने कि ये कोई नयी बात नही है बाईक चोर गिरोह ने भाजपा के महामंत्री सहित एक पख्बारे में आधा दर्जन से अधिक बाईक सरे आम चुरा ली है। चोरी की इन घटनाओ पर अपर पुलिस अधीक्षक ने जिले में पुलिस बल की कमी का होना बताया तो वही सतर्क डॉयल 100 पर सवालिया निशान लगने लगे है ।