टिकट ना मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय पर किया हंगामा
लखनऊ -प्रदेश भर में बीजेपी के टिकट ना पाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने आज राजधानी लखनऊ में कई विधानसभा के कार्यकर्त्ता और उनके सैकड़ों समर्थकों ने बीजेपी मुख्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा बरपाया । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या से मुलाकात के बाद इस पर विचार और हाईकमान को इस बारे में अवगत कराने के आश्वाशन मिलने के बाद ही प्रदर्शनकारियों का जमावाड़ा हटा।राजधानी में बीजेपी मुख्यालय के घेराव के बाद सैकड़ो प्रदर्शनकारियों की भीड़ हटने का नाम नही ले रही थी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने टिकट ना मिलने से नाराज प्रत्याशियों के समर्थकों को उनकी मांग के लिए आश्वाशन दिया और उनकी बात केंद्र तक पहुँचाने की बात कही जिसके बाद ही प्रदर्शन कर रहे समर्थकों का जमावाड़ा मुख्यालय से हटा। आपको बता दें कि 2017 विधानसभा चुनाव के लिए बाँदा के तिन्दवारी विधानसभा से बीजेपी ने ब्रजेश प्रजापति नाम के ऐसे प्रत्यासी को टिकट दे दिया, प्रदर्शनकारियों के अनुसार जिसे कोई जानता ही नही था और दो महीने पहले ही बीएसपी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन किया था। जिससे तिन्दवारी विधान सभा से आये रोष व्याप्त प्रदर्शनकारियों की मांग है की ब्रजेश प्रजापति के टिकट को निरस्त कर किसी और प्रत्यासी को टिकट दिया जाये। फिलहाल प्रदर्शनकारी केंद्र के फैसले का इन्तजार कर रहे हैं। आपको बता दें की तिन्दवारी विधानसभा के साथ टिकट न मिलने से नाराज और कई विधानसभा, रायबरेली, और इसौली के भी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर मौजूद थे।
Repoet- Satyam Mishra