मतदाता दिवस पर मानव श्रंखला बनाकर लोगो को किया जागरूक
अम्बेडकरनगर -आज मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर जिला अधिकारी के नेतृत्त्व में पूरे जनपद में लगभग 120 किमी की लंबी मानव श्रंखला के माध्यम से मतदाताओ को जागरूक करने का प्रयास किया गया| जिला अधिकरी मतदाता जागरूकता अभियान का कारवा बढ़ाने के लिए जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चो को भी शामिल किया गया था| एक दूसरे का हाथ थामे चाहे छात्र हो या नौजवान या कोई भी व्यक्ति मानव श्रीखंला में लम्बी लंबी कतारो में खड़ा था और जबरदस्त मानव श्रीखंला बनी हुयी थी| जिसका नेतृत्त्व स्वयं जिलाधिकारी कर रहे थे.| जिला अधिकारी एव पुलिस अधीक्षक मतदाता दिवस के रथ पर सवार होकर पूरी कमान संभाले हुए थे| लोगो को जागरूक करने के लिए नारों का प्रयोग भी किया गया |अपने अपने मतों का प्रयोग जरूर करे बूढा हो या जवान सभी करे मतदान |अपने मत का अधिकार वोट जरूर डाले|
Report- Syed shabi abbas
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=p_8R00p3TEA[/embedyt]