उत्तर प्रदेश की यह सीट जहाँ आज हो रहा है मतदान





vote

उत्तर प्रदेश में चुनावी घमासान के बाद अम्बेडकर नगर जनपद की आलापुर विधानसभा में 9 मार्च को चुनाव हो रहा है । इसकी वजह इस विधानसभा के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर कनौजिया का नामांकन के बाद हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन होना है । इसके बाद चुनाव आयोग ने पूर्व घोषित 8 मार्च के अंतिम चरण के मतदान के अगले दिन 9 मार्च को आलापुर विधानसभा में मतदान की तारीख तय की । समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी की विधवा संगीता कनौजिया का अपना प्रत्याशी बनाया है । जबकि भाजपा से अनीता कमल और बीएसपी ने बसपा सुप्रीमो मायावती के करीबी और पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त को अपना प्रत्याशी बनाया है ।




आलापुर विधानसभा के 3 लाख 23 हजार 159 मतदाता इनमे से किसी एक का चुनाव करेंगे । इनमे से 1लाख 75 हजार 252 पुरुष है तो 1 लाख 47 हजार 843 महिला जबकि 1754 बिकलांग और 14 थर्ड जेंडर है । अब सभी प्रत्याशी जीत के दावे कर रहे है लेकिन नतीजा तो 11 मार्च को पता चलेगा । 

Report- Syed Shabi Abbas

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *