बदमाशों की मौज ,पुलिस के हाथ खाली




thief died during theft ballia
अम्बेडकरनगर -जिले में बदमाशों का आतंक  किस  तरह हाबी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की आमलोगों की तो छोडिए अब सरकारी विभाग भी सुरक्षित नहीं है और तो और पत्रकारों को  भी चोरो  ने नहीं छोड़ा है | पर पुलिस है उसे समझ में ही नहीं आ रहा चोरी कर कौन रहा | हाल तो यह है चोर चोरी करने में मस्त है और पुलिस हाथ मलते हुए बैठी है | ताजा मामला अकबरपुर में स्थित नलकूप विभाग का है  बीती रात्रि दर्जनों बदमाशो ने तीन चौकीदारो को बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई की उसके बाद स्टोर रूम का  ताला तोड़ कर लाखो का  समान लूट ले गए |




दूसरा मामला अभी पत्रकार से लूट का है जिसमे पत्रकार से लूट-पाट की गयी थी पर पुलिस के हाथ अभी तक खाली है | अक्सर हम और आप सुनते है कानून के हाथ बड़े लम्बे होते है पर लगता है अम्बेडकरनगर पुलिस के हाथ छोटे पड़ गए है और बदमाशों के हाथ लम्बे हो गए है | जिले में हो रही इन घटनाओं से पुलिस की पेट्रोलिंग पर भी सवाल उठता है | अब इन घटनाओं से आम लोग की कितनी सुरक्षा है इसका अंदाजा लगा सकते है |
Report- Syed Shabi Abbas

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *