बलिया में जब मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने की क्रय केंद्रों पर छापेमारी,लिया जबरदस्त एक्शन
बलिया। उत्तर प्रदेश में सरकार बनते ही योगी के मंत्री पूरी तरह अपने काम में लग गए हैं | ताजा मामला बलिया जिले का हैं | यहाँ से राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी गेहूं खरीद की स्थिति जांचने के लिए क्रय केंद्रों पर औचक छापेमारी की। इस दौरान एक क्रय केंद्र बंद मिला जिसपर मंत्री जी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया | फिर क्या था मंत्री जी ने तत्काल प्रभारी के उपर प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्रवाई का निर्देश दे दिया। कुछ को छोड़ दीजिये तो लगभग सभी क्रय केन्द्रों पर खामियां मिली जिसे मंत्री जी ने तत्काल सुधारने की चेतावनी दी। जाहिर सी बात हैं जिस तरह उपेन्द्र तिवारी पूरे एक्शन में चल रहे हैं अगर इसी तरह 5 साल रहे तो जरूर बलिया का विकास होगा | अब यह देखने वाली बात होगी कि मंत्री जी का यह एक्शन कितने दिनों रक् जारी रहता है |
Report- Radheyshyam Pathak