वीरों की धरती बलिया में सैनिकों से दुर्व्यवहार पर रोष , जलाया गया पाक का पुतला
बलिया – सीमा पर कश्मीर में हमारे सुरक्षा बल के जवानों पर पाकिस्तान के द्वारा जिस तरह से दुर्व्यवहार और पत्थरबाजी की जाती हैं उसके विरोध में हिन्दू युवा वाहिनी व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में सेना के अपमान का बदला लेने की मांग की गयी हैं । इसके साथ ही पाकिस्तान का पुतला भी फूंका गया। हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों के द्वारा शहीद पार्क पर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया । साथ ही यह भी कहा गया कि अब पड़ोसी मुल्क की इस तरह की कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने का समय अब आ गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक सिर के बदले दस सिर लाने के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि अब इसको अमल में ले आयें। इस मौके पर वाहिनी के जिलाध्यक्ष मनीष सिंह उज्जैन, जिला प्रभारी पंकज सिंह,रूपेश सिंह, राकेश गोंड, पियूष सिंह वीर, संजय सिंह, अभय नारायण सिंह, कृष्णा वर्मा, सचिन पंडित , राजीव कुमार गुप्त,अजय सिंह, कन्हैया सोनी, मिथिलेश कुमार, श्रवण कुमार आदि मौजूद रहे | वही बजरंग दल के सदस्यों ने कश्मीर घाटी में हो रही घटनाओं पर आक्रोश जताते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा हैं । हमला करने वाले पाकिस्तानी सैनिकों को आतंकवादी बताते हुए कहा कि उनपर भी कड़ी कार्यवाही की जाये | साथ ही साथ उन मानवाधिकार संगठनो पर भी कार्यवाही की जाये जो इन पत्थरबाजों के समर्थन में खड़े होते हैं | इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक रुद्र प्रताप पांडे, सह संयोजक प्रशांत कुमार राय समेत अन्य मौजूद रहे |
Report- Radheyshyam Pathak