बसपा विधायक लालजी वर्मा के बेटे ने खुद को मारी गोली





vikas verma ambedkarnagar

अम्बेडकरनगर – बीएसपी नेता एवं पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के पुत्र विकास वर्मा ने खुद को पिस्टल से गोली मार ली| विकास वर्मा की हालत गंभीर है और उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है | लालजी वर्मा कटेहरी से कल विधायक निर्वाचित हुए हैं | मरने से पहले विकास वर्मा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा मुझे किसी से कोई गिलाशिकवा नहीं है और जानता हूँ आप सभी मुझे बहुत चाहते हैं और मैं भी आप सभी से बहुत प्यार करता हूँ मगर स्वास्थ्य खराब होने के कारण ना किसी से मिल पाता हूँ यहाँ तक की फोन भी अक्सर रिसीव नहीं कर पाता ,बहुत कमजोर हो गया हूँ कभी जीवन में ऐसी जिंदगी की कल्पना नही की थी एक दो दिन या महीने की बात होती किसी तरह जी लेता लेकिन रोज रोज मर के जीने के बजाय एक बार मर जाना उचित समझता हूँ |




कोई गलती हुई किसी के प्रति तो माफी चाहता हूँ मेरे परिवार के लोग आपस में सामंजस्य बना कर रहिएगा और मेरे बेटों को उनकी मां,बुआ दादी पढा़ने पर जरूर ध्यान दीजियेगा| अपनी तकदीर से अब लड़ नहीं पा रहा हूं ,प्लीज कोई मेरे मरने पर उदास नहीं होइएगा जो आया है सभी को जाना पड़ता है अपने दोस्तों से उम्मीद करता हूँ मेरी परिस्थितियों को समझकर मेरे परिवार का ढाढ़स बढ़ाइएगा और उनकी आंखों मेंआंसू मत आने दीजिएगा ,आत्महत्या लोग कहते हैं कमजोर लोग करते हैं हो सकता है ये सही हो लेकिन अब और नहीं लड़ा जा रहा है बहुत जगह इलाज कराया कोई सुधार नही होता दिख रहा है और मजबूरी के साथ मुझे जीना नहीं आता |आप सभी का अपना विकास वर्मा|बता दे कि विकास वर्मा काफी दिनों से बीमार चल रहा था और अधिकतर समय घर में रहता था | 

Report- Syed Shabi Abbas

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *