आखिर क्या हुआ मेनका गांधी को ,मेदांता हॉस्पिटल भेजने की तैयारी !
केंद्रीय मंत्री मेनका गाँधी की तबियत ऐसे बिगड़ी की उन्हें अब मेदांता अस्पताल भेजने की तैयारी है । शुक्रवार को पीलीभीत पहुंची,अधिकारियो के साथ बैठक के बाद जब जिला महिला अस्पताल में टीकाकरण केंद्र पहुँचती,उससे पहले ही उनकी तबियत बिगड़ गई,|आनन फानन में उनको जिला अस्पताल के एमरजेंसी में भर्ती कराया गया ।बताया जा रहा है की उनको पेट में दर्द है,|और उनको दिल्ली के हायर सेंटर दिल्ली के मेदांता अस्पताल में रेफर किये जाने की तैयारी की जा रही है ।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री व पीलीभीत से सांसद मेनका गाँधी के पीलीभीत दौरे का आज पहला दिन है,कलेक्ट्रेट के गाँधी सभागार में अधिकारियो की बैठक के बाद जब जिला महिला अस्पताल में हो रहे टीकाकरण केंद्र का निरिक्षण के लिए जा रही थी,की अचानक भीषण गर्मी के चलते उनकी तबियत ख़राब हो गई,|आनन-फानन में उनको जिला अस्पताल के आपातकालीन में भर्ती कराया गया| जिला अस्पताल में मौजूद जिलाधिकारी शीतल वर्मा ने बताया की केंद्रीय मंत्री मेनका गाँधी के पेट में दर्द है जिसका इलाज जारी है |वही शहर के कुछ काबिल डॉक्टरों की टीम भी मौके पर बुलाई गई है और उनको इलाज के लिए दिल्ली के मेदांता अस्पताल रेफेर किया जा जायेगाउसके लिए हैलीकॉप्टर मंगाया गया है |