मंत्री कर रहे थे मोदी और योगी के सुशाशन का गुणगान,वंही हत्यारे मार रहे थे गोली
इधर चार-चार मंत्री तीन साल बेमिसाल कार्यक्रम मे मोदी और योगी के सुशासन वाली सरकार की शान में कसीदे काढ़ रहे थे उसी समय शहर के बीच सडक पर दिनदहाडे पोस्टमार्टम हाउस फतेहपुर के प्रभारी को गोली मारी जा रही थी। सदर कोतवाली क्षेत्र के नउआबाग के करीब फार्मेसिस्ट दिलीप सिंह को अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मार दी । उन्हें घायलावस्था में जिला चिकित्सालय से कानपुर रिफर किया गया ।पोस्टमार्टम हाउस जाते वक्त हत्यारो ने इस घटना को अंजाम दिया ।पुलिस इस घटना की जाँच में जुटी है । फार्मासिस्ट दिलीप सिंह की हैलट पहुंचने से पहले सांसे थम गई। जिले के फार्मासिस्टों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है ।