लखनऊ पुलिस ने घटना से पहले ही गिरफ्तार किये अपराधी
लखनऊ- राजधानी के तालकटोरा पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर जलालपुर अन्डर पास के पास से खुर्शीद उर्फ शेरू पुत्र मो. आजाद निवासी अजीमुल्ला खां कर्बला तालकटोरा व विवेक सोनकर पुत्र राजबहादुर निवासी हरचन्द गढ़ी कनौरा थाना आलमबाग को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनों के पास से दो 315 बोर तमंचा और चार जिन्दा कारतूस बरामद किये। थानाध्यक्ष सियाराम वर्मा ने बताया कि ये दोनों किसी घटना को अंन्जाम देने के फिराक मे थे। जिन्हे मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा गया है। दोनों के ऊपर तालकटोरा थाने में कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। कुछ माह पहले सरिया व्यापारी से हुई लूट के ये दोनो वांछित थे। जिनकी पुलिस को तलाश थी।
Report-Satyam Mishra