लापरवाही ने ली मासूम की जान
लखनऊ -राजधानी लखनऊ में गलत इंजेक्सन लगाने से एक 3 महीने दुधमुहे मासूम वंश की मौत हो गयी मौत के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है । निगोहा थाना क्षेत्र में राती गाँव में रहने वाले गरीब परिवारजनों का आरोप है की कल दोपहर में 2:30 बजे गाँव के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सशि नाम की एनम ने टीकाकरण किया था जिसके बाद देर रात वंश की तबियत बिगड़ने लगी थी , परिजनों के मुताबिक रात तकरीबन 10:30 बजे उसकी मृत्यु हो गयी | परिजनों का आरोप है की गलत इंजेक्शन देने से उनका लाडला अब इस दुनिया में नहीं रहा| आक्रोशित परिजन सुबह अपने बच्चे का शव लेकर थाने में इन्साफ की गुहार लेकर पहुँचे और उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे इस दौरान उन्होंने शशि नाम की एनम के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है| फिलहाल निगोहा पुलिस ने एनम शशि के खिलाफ आईपीसी 304 यानी गैर इरादतन ह्त्या में मामला दर्ज कर कार्यवाई कर रही है ।
Report- Satyam Mishra