यूपी चुनाव में नया मुद्दा शराबबंदी बिना वोट नहीं
स्वामी अग्निवेश ने कहा कि वो सिर्फ चुनाव में उसी पार्टी को सहयोग देंगे जो सरकार पूर्ण रूप से प्रदेश में शराब बंदी के फैसले पे सहमति दे और सत्ता में आते ही सपथ ले |बड़े बड़े एक्सप्रेसवे बना दे बड़े बड़े मॉल खोल दे मेट्रो खोल दे उससे हमें फायदा है |बाल मजदूरी बंधुवा मजदूरी मिटनी चाहिए इसके लिए सरकारी स्कूलों की शिक्षा अच्छी होनी चाहिए| मंत्री के बच्चे से लेकर चपरासी तक के बच्चे वहां पढने जाये |
इस समय जनता पूरी तरह संकल्पित होकर यह कहना चाहती है की शराब के ठेके बंद करो और पानी का प्रबंध करो |पानी को संरक्षित किया जाये और उसका निजीकरण न किया जाये शराब से किसान के लिए नुकसानदायक है क्यूंकि उसकी सुबह की कमाई शाम को शराब में चली जाती है | स्वामी अग्निवेश ने कहा अगर कोई बिना शराबबंदी के विकास की बात करता है तो वह धोखा है | जो पार्टी इसका वादा करेंगा उसका हम समर्थन करेंगे और उसके लिए काम करेंगे |उसको वोट देंगे ,दिलवाएंगे और उसको जिताएंगे और वादों को लागूं करवाएंगे |स्वामी अग्निवेश ने कहा सातवें वेतन आयोग में होने वाली विसंगतियों को दूर होना चाहिये सबको सामान वेतन मिलना चाहिये |
Report- Satyam Mishra