क्यों पड़ी सोनू निगम को विवादित बयान देने की जरुरत, क्या है इसके पीछे का मकसद





sonu nigam

सिंगर सोनू निगम  ने आज सुबह उठते ही अपने ट्वीट से हंगामा मचा दिया | आज वह उठे तो अज़ान की आवाज से थे और उन्होंने उसी अजान की आवाज को ही लेकर जो  ट्वीट  किये उससे बवाल मच गया | उन्होंने  लिखा कि ये कोई बात है जो आप लोगों को लाउडस्पीकरों से जगा रहे हैं | उन्हें भी जो धर्म को मानते नहीं | सोनू ने कुल 4 ट्वीट किये जिसके बाद ट्विटर पर सोनू का नाम ट्रेंड करने लगा और लोग की राय दो हिस्सों में बंट गयी |  कुछ लोग  सोनू  के पक्ष में थे तो कुछ उनके खिलाफ | पर सवाल वह भी खड़ा होता है कि सोनू को ऐसे बयानबाजी की क्या जरुरत थी | कही यह तीन तलाक पर उठे विवाद के बाद से तो सोनू ने यह कदम नहीं उठाया हैं |

यह हैं सोनू का पूरा ट्वीट

सोनू निगम आज सुबह 5 बजे के करीब चार ट्वीट किए जिसमे  उन्होंने लिखा

1 – भगवान सबका ख्याल रखे. मैं मुसलमान नहीं हूं, लेकिन मुझे अज़ान की आवाज़ से उठना पड़ता है. ये थोपी हुई धार्मिकता भारत में कब खत्म होगी.

2- और बाय द वे मोहम्मद ने जब इस्लाम बनाया था तब बिजली थी ही नहीं. मुझे एडिसन के बाद मुझे ये कर्कश आवाज क्यों सुननी पड़ती है?

3- मैं ऐसे किसी भी मंदिर या गुरुद्वारे में यकीन नहीं रखता तो धर्म में यकीन न रखने वाले लोगों को जगाने के लिए बिजली का इस्तेमाल करता हो. फिर क्यों? ईमानदार? सच्चा?

4 – गुंडागर्दी है बस |

loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *