क्यों पड़ी सोनू निगम को विवादित बयान देने की जरुरत, क्या है इसके पीछे का मकसद
सिंगर सोनू निगम ने आज सुबह उठते ही अपने ट्वीट से हंगामा मचा दिया | आज वह उठे तो अज़ान की आवाज से थे और उन्होंने उसी अजान की आवाज को ही लेकर जो ट्वीट किये उससे बवाल मच गया | उन्होंने लिखा कि ये कोई बात है जो आप लोगों को लाउडस्पीकरों से जगा रहे हैं | उन्हें भी जो धर्म को मानते नहीं | सोनू ने कुल 4 ट्वीट किये जिसके बाद ट्विटर पर सोनू का नाम ट्रेंड करने लगा और लोग की राय दो हिस्सों में बंट गयी | कुछ लोग सोनू के पक्ष में थे तो कुछ उनके खिलाफ | पर सवाल वह भी खड़ा होता है कि सोनू को ऐसे बयानबाजी की क्या जरुरत थी | कही यह तीन तलाक पर उठे विवाद के बाद से तो सोनू ने यह कदम नहीं उठाया हैं |
यह हैं सोनू का पूरा ट्वीट
सोनू निगम आज सुबह 5 बजे के करीब चार ट्वीट किए जिसमे उन्होंने लिखा
1 – भगवान सबका ख्याल रखे. मैं मुसलमान नहीं हूं, लेकिन मुझे अज़ान की आवाज़ से उठना पड़ता है. ये थोपी हुई धार्मिकता भारत में कब खत्म होगी.
2- और बाय द वे मोहम्मद ने जब इस्लाम बनाया था तब बिजली थी ही नहीं. मुझे एडिसन के बाद मुझे ये कर्कश आवाज क्यों सुननी पड़ती है?
3- मैं ऐसे किसी भी मंदिर या गुरुद्वारे में यकीन नहीं रखता तो धर्म में यकीन न रखने वाले लोगों को जगाने के लिए बिजली का इस्तेमाल करता हो. फिर क्यों? ईमानदार? सच्चा?
4 – गुंडागर्दी है बस |