हादसे के बाद भी आदेश की धज्जिया उड़ाते स्कूल
अम्बेडकरनगर- कल हुए एटा के स्कूल बस हादसे के बाद भी स्कूल है की सुधरने का नाम नहीं ले रहे है और सरेआम आदेश की धज्जिया उउड़ा रहे है ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर का है जहाँ स्कूलों के प्रबंधक सबक नहीं सीख रहे है डीएम के आदेश की अनदेखी कर रहे है और डीएम के आदेश को दरक़िनार करते हुए विद्यालयों को खुला रख रहे है तो सवाल उठता है कि आखिर उत्तर प्रदेश में किसका राज है कानून का या कानून तोड़ने वालो का | हालांकि एटा की दर्दनाक घटना को देखते हुए ज़िलाधिकारी ने बीएसए को खुले स्कूलों के खिलाफ कार्यवाई का निर्देश दिया है लेकिन बीएसए को जाँच के दौरान शहर में एक भी स्कूल खुला नहीं मिला |वही जब मीडिया की टीम ने शहर के विद्यालयों का जायजा लिया तो दर्जनों स्कूल खुले पाए गए तो सवाल यह भी उठता है की क्या यह सब प्रशासन की सह पर चल रहा है क्यूंकि जब अधिकारी ही अपने आफिस के कमरे में बैठे हुए बिना जमीनी हकीकत को देखे हुए ही काम करने लगेंगे तो प्रदेश के भगवान ही मालिक है क्युकी बीएसए साहब को शहर में कोई भी स्कूल खुला हुआ नहीं मिला या उन्होंने सब कुछ जानते हुए भी खुद डीएम के आदेश के महज खानापूर्ति की? तो सवाल यह भी है क्या प्रशासन खुले हुए स्कूलों के साथ साथ जिम्मेदार अधिकारियो पर भी कार्यवाही की हिम्मत दिखा पायेगा जो इस तरह की चीजो को बढ़ावा देते है हालांकि ज़िलाधिकारी ने इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए खुले विद्यालयों के प्रबंधको के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए है पर सवाल यह भी उठता है क्या इस बार भी डीएम का आदेश पर कोई कार्यवाही होगी या यह भी महज खानापूर्ति भर रह जायेगा |क्यूंकि देश में ऐसे मामलो की कमी नहीं है जहाँ आदेश की धज्जिया उड़ाई जाती है |
Report- Syed Shabi abbas
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=l0n8ldokopA[/embedyt]