शराब के नशे में पति ने की इतनी घिनौनी हरकत कि पत्नी रह गई है दंग




injured women

जिस पत्नी के साथ जीने मरने की कसमें खाई थी, जीवन भर साथ निभाने का वादा किया था, उसी पर कर दिया इतना घातक वार। कहते हैं शराब अच्छे अच्छों की जिंदगी खराब कर देती है, कुछ यही हुआ है गीता के साथ । जिसके पति ने शराब के नशे में उसके शरीर पर चाकुओं से इतने वार किए कि वह मौत के करीब जा पहुंची  । यह पूरा मामला यूपी के बुलंदशहर जिले के पहासू कस्बे का है । बुरी तरह घायल गीता को पहले पहासू अस्पताल ले जाया गया । जहां से उसे डॉक्टरों ने बुलंदशहर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है । इस घटना के बाद एक बार फिर साफ हो गया है कि शराब की लत किसी का भी घर बर्बाद कर सकती है ।




घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की तह में जाने के लिये जांच पड़ताल में जुटी है । पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कंही घटना के पीछे कोई और कारण तो नहीं है ।
Report- Anil Bisth

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *