जब विधायक जी अचानक पहुंचे अस्पताल, ली सबकी जमकर क्लास





anand swarup ballia

बलिया। उत्तर प्रदेश में  योगीराज आते ही योगी के मंत्री और विधायक पूरे जोश में हैं | ताजा मामला बलिया के  नगर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल का है जो  मंगलवार को जिला अस्पताल का अचानक  निरीक्षण करने पहुँच गए | पहुंचते ही विधायक जी शुरू हो गए एक-एक करके सभी वार्डों का निरीक्षण करना अब विधायक जी बिना बताये  निरीक्षण करे और सब कुछ ठीक मिले ऐसा कहाँ संभव है लिहाजा विधायक जी ने  दुर्व्यवस्था पर सीएमएस समेत अन्य डाक्टरों को जमकर  फटकार लगायी।  विधायक जी ने अपने  निरीक्षण की बकायदा वीडियों रीकार्डिंग भी करायी । निरीक्षण के दौरान विधायक जी को पता चला की यहाँ लोगो से नेत्र सर्जन डा.शिव प्रसाद धन उगाही कर रहे है  फिर क्या था विधायक जी ने  नेत्र सर्जन डा.शिव प्रसाद द्वारा दो-दो हजार रूपये सभी को वापस लौटने को कहा | विधायक जी के तेवर देख  जिला चिकित्सालय में  हड़कम्प मच गया |




विधायक जी ने जब अस्पताल की सफाई का जायजा लिया तो गंदगी का ऐसा आलम था कि विधायक जी को खुद ही वहा से निकलना पड़ गया | जिसके बाद सीएमएस को निर्देश दिया कि इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाये।  विधायक जी ने  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.गिरिशचंद्र मौर्या को कड़ी फटकार लगाते हुए अस्पताल को सुधारने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.गिरिश चंद्र मौर्या ने पैसा लेने का मामला प्रकाश में आने पर उनको स्पष्टीकरण देने की नोटिस जारी कर दी है। कहा है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी। इस घटना को लेकर जिला प्रशासन भी गंभीर हो गया है। अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल इस मामले की जांच कर रहे है।
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *