बलिया के जालिम टीचर ने की छात्र की बेरहमी से पिटाई ,छात्र बेहोश

बलिया- अभी रेयान स्कूल में प्रद्धुमन की मौत का मामला शांत भी नहीं हुआ है इधर बलिया से छात्र से मारपीट का मामला सामने आया है.  मुरली छपरा  उच्च प्राथमिक विद्यालय दोकटी  पर प्रधानाध्यापक के पिटाई से  छात्र धीरज यादव के हाथ में गंभीर चोट आ गई। घटना के बाद से ही  परिवार वालों आक्रोश है. घर वालों का आरोप है कि पिटाई के बाद  बच्चा  बेहोश हो गया था. स्कूल प्रशासन ने उसका इलाज करवाना भी गवारा न समझा और इसको घर भेज दिया.

 teacher beat student
क्लास में टीचर न होने की वजह से बच्चे खेल रहे थे कि इतने में  प्रधानाध्यापक विजय राम क्लास में आ गए. आरोप के मुताबित उन्होंने छात्र धीरज यादव की बेरहमी से  पिटाई कर दी. पिटाई से  उसके हाथ में गंभीर चोट आई और वह जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया था. होश में आने पर उसका  इलाज कराने के बजाय उसे घर भेज दिया गया . घर पहुंच कर उसने पूरी घटना की जानकारी परिवार वालों को दी. परिवार वाले यह सुनते ही आक्रोशित हो गए और उसको इलाज के लिए सोनबरसा अस्पताल ले गए. डाक्टरों ने हाथ की हड्डी में चोट बताई और  पट्टी बांध दी. इलाज के बाद परिजन स्कूल पर पहुंच कर हंगामा किया. वही प्रधानाध्यापक ने बताया कि अध्यापक नहीं होने के कारण बच्चे आपस में झगड़ रहे थे लेकिन बच्चे की पिटाई नहीं की गई है.  साथ ही यह भी सफाई दिया की उन्होंने उसको चिकित्सक के यहां भी ले गए थे.
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *