ऐसा क्या हुआ कि ब्लैक कैट कमांडो पहुँच गए सहारा माल में !
लखनऊ – घातक हथियारों और स्निफ़र डॉग के साथ मंगलवार की देर शाम ब्लैक कैट कमांडो अचानक लखनऊ के सहारा माल में जा पहुंचे । उनके पीछे पीछे लखनऊ एटीएस और पुलिस के आला अधिकारी भी माल के भीतर पहुंच गए । मॉल के हर इंट्री और एग्जिट पॉइंट पर कमांडो और सशस्त्र पुलिस के जवान खड़े हो गए । माल के भीतर मौजूद लोग यह सब देख अचानक सकते में आ गए ।अभी कोई कुछ समझ पाता इसके पहले पुलिस अधिकारी मॉल के सिक्योरिटी रूम में पहुंच गए और CCTV रिकॉर्डर से उसके फुटेज देखने लगे । वही दूसरी तरफ मॉल के भीतर स्निफर डॉग हर हिस्से को सूंघते हुए ऐसे चल रहा था मानो किसी संदिग्ध चीज की तलाश कर रहा हो । मॉल के भीतर मौजूद कई लोगों से पूछताछ के साथ उनकी चैकिंग भी की गई । यहां तक की स्टैंड में पार्क दोपहिया और चार पहिया गाड़ियों की भी चेकिंग की गई। अभी लोग कुछ समझ पाते इसके पहले पूरी टीम हजरतगंज स्थित श्री राम टावर जा पहुंची और वहां भी कुछ इसी तरह की प्रक्रिया लगभग घंटे भर चली। यंहा भी कोई कुछ समझ पाता इसके पहले पूरी टीम एक बार फिर वहां से निकलकर हजरतगंज चौराहे पर पहुंची और वहां खड़ी गाड़ियों और लोगों के साथ कुछ दुकानों में भी चेकिंग शुरू हुई। इस बीच हर कोई एक दूसरे से पूछता हुआ दिखाई दिया कि आखिर हुआ क्या है । काफी देर बाद लोगों को पता लगा कि यह 26 जनवरी के मद्देनजर मार्किट ड्रिल रिहर्सल था। जिसका मकसद सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करना था और लोगों में सुरक्षा के प्रति सजगता भी पैदा करनी थी।
Report- Satyam Mishra