रिश्ते में आई कुछ ऐसी दरार की पत्नी को देनी पड़ी अपनी जान
कहते है कि रिश्ता दो लोगों के आपसी तालमेल से चलता है, अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो रिश्ता एक दर्दनाक मोड़ पर आ कर ख़त्म हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ है उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में, यहाँ के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खटंगी गांव में जब पत्नी का अपने पति और परिवार से तालमेल नहीं बैठ सका तो उसने पानी जिंदगी को ख़त्म करना ही बेहतर समझा और साड़ी को मौत का फंदा बनाकर झूल गयी. मृतक रेणु सिंह के पिता ने परिवार के लोगों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है और पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. सूचना बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रेणु की शादी लगभग 20 साल पहले बड़सरी जागीर के रहने वाले चंद्रशेखर सिंह के पुत्र राजेश सिंह के साथ हुई थी. शादी को लगभग 20 साल हो चुके थे.
शादी के बाद रेनू को एक लड़की और एक लड़के को जन्म दिया था. लेकिन सोमवार को बांस की सीढ़ी के सहारे साड़ी को मौत का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. यह सब देख घर वालों के होश उड़ गए. किसी को कुछ समझ में नहीं आया की आखिर वह सब क्या हो गया. धीरे- धीरे यह खबर गाँव में आग की तरह फ़ैल गयी और लोग वहां इकठ्ठा होने लगे. तभी गांव के किसी आदमी ने इसकी सूचना रेणु के पिता राजेंद्र सिंह को दे दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुँच गयी. मृतका के पिता का आरोप है कि दहेज को लेकर उसकी पुत्री के साथ परिवारके लोग मारपीट करते थे और यह उसी का नतीजा है. अब मामले की सच्चाई जाँच के बाद ही पता लगेगी लेकिन एक बात तो साफ़ है आपसी तालमेल न हो पाना जरूर इसका कारण है.
Report- Radheyshyam Pathak