आग की लपटों में जला मासूम, लाखो का समान हुआ खाक,घंटो बाद पहुंची पुलिस




burn

बलिया- बैरिया श्रीनगर(दूबे छपरा) के कटान पीड़ितों की एनएच 31 के पटरियों पर बसी बस्ती में बुधवार को दिन में लगभग 10 बजे खाना बनाते समय उडी चिंगारी से लगी आग में एक दर्जन बिहार सिमर है उनमे रखते लाखों रुपए के खाद्यान्न कपड़े नगदी सहित सब कुछ जल कर राख हो गया वही इस अगलगी की घटना में ललन राम का 6 महीने का दुधमुहां बच्चा जिन्दा जल मरा जबकि ललन राम ,आशीष राम, अशोक राम, ऋषि मुनि राम व राजेश राम इस अग्निकांड में झुलस गए पूरी बस्ती धूं धूं करके जल गई ।




ग्रामीणों के सूचना के बावजूद ना तो मौके पर 100 नंबर की गाड़ी पहुंची ना फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची ना ही एंबुलेंस पहुंचा ना ही स्थानीय पुलिस जिससे नाराज होकर ग्रामीणों एनएच 31 को घटना स्थल के निकट जाम कर दिया आग लगी कि घटना के 3 घंटे बाद जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाल के के तिवारी ने ग्रामीणों से जाम समाप्त करने का आग्रह किया । किंतु ग्रामीण जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए जिला प्रशासन के विरोध में नारे लगाने लगे । काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक उनका सब कुछ जल कर राख हो गया था । दूसरी तरफ घायलों को लोगों ने अपने साधनों से सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है | सवाल उठता है की आखिर पुलिस के दावे केवल VIP के लिए ही रहते है ? आम लोगों की सुध लेने के लिए पुलिस के पास टाइम नहीं है |
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *