वह लेकर चल रहा था अपनी मौत, फिर समझदारी से बची उसकी जान
कहते है जिसको भगवान बचाना चाहता है उसको कोई मार नहीं सकता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला कलवारी थाना क्षेत्र के दोफड़ा निवासी राजकुमार शाम को अपनी मोटर साईकिल लेकर संतकबीरनगर के लिए निकले था पर उसे नहीं पता था कि वह अपनी मौत को लेकर चल रहा है. 15 किलोमीटर का सफ़र करने के बाद उसे अपनी मौत दिखी. उसके हाथ पर कुछ रेंघने का एहसास हुआ.
युवक ने जब देखा तो वह सांप था. युवक घबराने के बजाय समझदारी का परिचय देते हुए सांप को हाथ से उतरने दिया. सांप जब हाथ से उतर कर गाड़ी की लाइट पर आ गया तो उसने गाड़ी को साइड में लगाया और लोगो को बुलाया. लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद उसको बाइक से हटाया. जिसके बाद लोगों की जान में जान आई. आप के साथ भी अगर ऐसी कोई घटना होती है तो धैर्य का परिचय दे और समझदारी दे काम ले.
Report- Rakesh Giri