जब खून से रंग गई सड़क
बलिया – रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर गांव के सामने शनिवार की देर रात इंडिका कार व ट्रक में हुई | जबरदस्त टक्कर में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान सड़क खून से रंगी हुई लग रही थी | हादसे के बाद ट्रक छोड़ चालक फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों के शव के साथ ही ट्रक को भी कब्जे में ले लिया। रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के खलीलपुर (संवरा) निवासी राहुल पटेल (22) पुत्र शिवकुमार पटेल, संजीत पटेल (26) पुत्र शिवमंगल पटेल, आलोक सिंह (26) पुत्र सहजानंद सिंह तथा दीपक कुमार सिंह (35) पुत्र सुरेन्द्र सिंह इंडिका कार से शनिवार की रात चिलकहर चट्टी पर कोई सामान लेने गये थे।
वहां से लौटते वक्त इनकी कार में रसड़ा के तरफ से आ रहे ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे कार के परखचे उड़ गये। तेज आवाज सुन आस-पास मौजूद ग्रामीणों की नींद खुल गयी और वे मौके पर पहुंचने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही राहुल, संजीत तथा आलोक की मौत हो चुकी थी, जबकि दीपक कराह रहा था। पुलिस ने दीपक को घायलावस्था में अस्पताल भेजवाया, जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। उसकी स्थिति भी नाजुक बनी हुई है।
Report- Radheyshyam Pathak