धोनी ने T20 और वनडे की कप्तानी छोड़ी

dhoni bye bye captioship
भारत के सबसे महान और बड़े कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने T20 और वनडे की कप्तानी बुधवार की रात्रि अचानक छोड़ दी । बुधवार की रात्रि लगभग 8.40 के आसपास BCCI की एक मेल से लोगो को यह जानकारी हुई । हालांकि उन्होंने कहा कि वह दोनों फार्मेट के मैच में आगे खेलते रहेंगे । धोनी ने 2010 के एशिया कप ,2011 में वार्ड कप ,2013 में चैंम्पियन ट्राफी और 2016 में एशिया कप जैसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की विजय भारत की झोली में डाली और चैंपियन बने । उन्होंने न सिर्फ दो बार वर्ड कप भारत को दिलाया बल्कि टेस्ट में भी वर्ड चैंम्पियन बनाया तो T20 में विश्व विजेता बनाया । उनकी आक्रमक शैली और हेलीकाप्टर शॉट के सभी दीवाने है । उनके गृह जनपद रांची समेत भारत के क्रिकेट प्रेमियों को इस बात का सुकून है कि माही ने भले ही कप्तानी छोड़ दी है लेकिन उनके शाट उन्हें आगे देखने को मिलते रहेंगे ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *