सातवें वेतनमान की उम्मींद पर शिक्षकों को झटका !





sevanth pay commission drawback for teacher

 उप्र विशिष्ट बीटीसी शिक्षक (वे.) एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे के नेतृत्व में सातवें वेतन आयोग के अनुरूप अविलंब वेतन भुगतान की मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को वित्त एवं लेखाधिकारी से मिला। प्रतिनिधि मंडल से वार्ता के क्रम में वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा ने बताया कि वेतन भुगतान हेतु पूर्व से अवशेष बजट एवं वर्तमान में प्राप्त बजट के सापेक्ष सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन भुगतान हेतु बजट कम पड़ रहा है। ऐसे में सातवें वेतन आयोग के अनुरूप वेतन भुगतान कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है। वित्त व लेखाधिकारी ने एनआईसी द्वारा नये साफ्टवेयर की असमर्थता जतायी।




प्रतिनिधि मंडल में अवनीश सिंह, अनिल सिंह, डॉ. आशुतोष शुक्ल, संजय सिंह, नित्यानंद पाण्डेय, योगेन्द्र वर्मा, जितेन्द्र यादव, अजीत पाठक, धीरज राय शामिल रहे। उधर, बेसिक शिक्षा परिषद, बलिया के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का माह जनवरी-2017 का वेतन सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार नहीं दिये जाने से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिया जा चुका है। उन्होंने नये शासनादेश के अनुसार शिक्षकों का माह जनवरी-2017 का वेतन अविलम्ब देने की मांग की है। कहा कि अन्यथा की परिस्थिति में आक्रोशित शिक्षक अपना विरोध-प्रदर्शन करने को विवश होंगे।
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *