यंहा के लोगो ने नहीं डाला वोट, बस कोसते रहे नेताओ को !




up election update truthstoday
यूपी 2017 विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जंहा हर तरफ लोग मतदान करने लिए लाइनों में खड़े रहकर भारी मतदान किया वंही  शामली जनपद की थानाभावन  विधानसभा क्षेत्र के गाँव नोनांगली में ग्रामीणों ने वोट न देकर चुनाव का बहिष्कार किया । गाँव के एक भी व्यक्ति मतदान केंद्र पर नहीं पहुंचा । ग्रामीणों का आरोप है कि  किसी भी नेता ने गाँव में कोई बिकास नहीं किया है । इसीलिये बिजली , सड़क, पानी जैसी मूल भूत समस्याओं से गावँ के लोग जूझ रहे है । गावँ वालो का आरोप है जनता के सहारे राजनीती का सुख भोगने वाले और बाद में उसी जनता को भूल जाने वाले लोगो के मुँह पर हम लोगो का यह  करारा तमाचा है ।




– मामला जनपद शामली के थानाभावन विधानसभा क्षेत्र के गाँव नोनांगली का है जहा पूरे गाँव वालो ने चुनाव का बहिष्कार किया है। यहाँ पर गाव के किसी भी व्यक्ति ने वोट नहीं किया है। गाँववालो का आरोप है कि नेता वोट लेने के लिए तो आते है लेकिन बाद में हमें भूल जाते है। गाँववालो का कहना है कि हम लोग बिजली , पानी, सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं से झूज़ रहे है हमारे गाँव में बिजली पानी सड़क की कोई व्यस्था नहीं है। हमने इसकी शिकायत भी की लेकिन कोई सुनाने को तैयार नहीं है न ही तो जिला प्रशाशन और न ही कोई नेता इसलिए हमने चुनाव बहिष्कार का फैसला लिया है ।आलम यह है कि बिजली की वजह से बच्चे पढ़ाई तक नहीं कर पाते है। गाँववालो के चुनाव बहिष्कार के बाद भी कोई आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच ताकि ग्रामीणों को समझाबुझाकर मतदान कराया जा सके।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *