शराब की बड़ी खेप के साथ बिहारी तस्कर को पुलिस ने पकड़ा





police recovered wines bottle from bihar man

बैरिया(बलिया): उत्तर प्रदेश से 70 बोतल देशी शराब लेकर बिहार जा रहे अंतरप्रांतीय शराब तस्कर को दोकटी पुलिस द्वारा रामपुर कोडरहा ढाला पर हिरासत में लेकर शराब बरामद कर लिया गया। थानाध्यक्ष दोकटी धर्मेंद्र सिंह बताया कि भोजपुर जनपद अंतर्गत बड़रहा थाना क्षेत्र के जानकी नगर बाजार के मंजय यादव बैग में रखकर 70 बोतल शराब बाइक से बिहार ले जा रहा था




कि रामपुर कोडरहा ढाले पर दोकटी पुलिस ने बाइक संग 70 बोतल शराब के साथ मंजय को गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि जबसे बिहार में शराब बंदी लागू हुई है तब से बड़े पैमाने पर यूपी से बिहार में शराब की तस्करी हो रही हैं।

Report-Radhey Shyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *